पूर्णिया. सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार चांद का थाने, मुंबई स्थित जुपिटर हास्पिटल में बीते 17 मार्च को निधन हो गया. वह लगभग 78 वर्ष के थे. चांद ने अपना कैरियर पूर्णिया बार में एडवोकेट के रूप में प्रारंभ किया था. उन्होंने उस दौरान अपने बड़े बाबूजी पूर्णिया के जाने माने फौजदारी के वकील मुरलीबाबू के सानिध्य में जूनियर के रूप में काम किया फिर अपनी लगन और मेहनत से अलग पहचान बनायी. बाद में जुडिशल आफिसर के रूप में नियुक्त हुए और जिला जज के पद पर सेवानिवृत्त हुए. उनके निधन का समाचार मिलते हीं उनके पैतृक घर मधुबनी में शोक की लहर दौड़ गई. निधन की जानकारी समाजसेवी उनके छोटे भाई अभय कुमार चांद एवं अनुज कुमार चांद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें