पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च

पुलिस की बोर्ड लगे बोलेरो की ठोकर से हुई एक बाइक सवार युवक की मौत के चौथे दिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महबूब खान टोला के लोगों ने सोमवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला.

By ARUN KUMAR | July 21, 2025 8:24 PM
an image

महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर चौराहे को किया जाम पूर्णिया. पुलिस की बोर्ड लगे बोलेरो की ठोकर से हुई एक बाइक सवार युवक की मौत के चौथे दिन पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट महबूब खान टोला के लोगों ने सोमवार की शाम आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिला भी शामिल थीं. यह आक्रोश मार्च महबूब खान टोला से चलकर आर एन साह चौंक पहुंचा और मृतक की तस्वीर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर चौंक के सभी सड़कों को जाम कर दिया. सड़क जाम होते ही वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उस ओर से गुजर रही दो पुलिस गाड़ी को पीछे हटना पड़ा. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने न्याय की मांग की. मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस गाड़ी में सवार चालक समेत सभी लोगों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. अब तक किये गये पुलिसिया को परिजनों ने खानापूर्ति बताया है. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था. आक्रोशित लोगों का कहना है कि जबतक एसपी यहां आकर ठोस आश्वासन नहीं देगीं तब तक जाम नहीं हटायेंगे. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर रात पुलिस का बोर्ड लगे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों को जोरदार ठोकर मार दी थी. ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. ठोकर के बाद भाग रहे बोलेरो को लोगों ने पकड़ लिया और सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया था.गाड़ी में सवार चालक समेत अन्य लोग मौके से फरार हो गये थे. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज पर हुई थी. मृतक सहायक खजांची थाना क्षेत्र के महबूब खान टोला निवासी मो हासिम का बेटा मो शहबाज 22 वर्ष बताया गया था. सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया था. शनिवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा कर बोलेरो में सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version