डायरिया, वायरल फीवर समेत जानलेवा संक्रामक रोगों के फैलाव की आशंका
मुहल्ले की आबोहवा को प्रदूषित कर रही है कचरों की ढेर से निकलने वाली दुर्गन्ध
कहते हैं डाक्टर
स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौती है कचरों का ढेर
कचरे वाले स्थानों पर कुत्ते, बिल्ली, चूहों आदि का आना जाना लगा रहता है. इनके मलमूत्र से बच्चों में परजीवी द्वारा इन्फेक्शन फैलने का खतरा रहता है इनमें (परजीवी संक्रमण) चमड़े के अन्दर परजीवी, फेफड़े और मस्तिष्क के अन्दर पहुंच रकते हैं जिससे खून की उल्टी, दूसरा लेप्टोस्पायरोसिस भी फ़ैल सकता है. बैक्टेरियल इन्फेक्शन, क्रिपिंग इरप्शन भी है. खाली पांव घूमने से फंगल इन्फेक्शन, घाव, अगर स्किन में कुछ कट हो तो यह कचरा और भी घातक रूप ले सकता है. टीबी, हाथ और पैर में एक्जीमा की समस्या बढ़ सकती है. एलर्जिक बच्चों को अस्थमा का अटैक भी आ सकता है.
कहते हैं नगर आयुक्त
फोटो: 6 पूर्णिया 6- बिनोद कुमार सिंह, नगर आयुक्तफोटो. 6 पूर्णिया 3- पूर्णिया सिटी के बगल में बसे नया टोला में कचरों की ढेर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है