व्यक्तिगत हमला प्रशांत किशोर के हताशा का परिचायक : पल्लवी गुप्ता

पल्लवी गुप्ता बोलीं

By ARUN KUMAR | June 21, 2025 5:54 PM
an image

पूर्णिया. पिछले दिनों प्रशांत किशोर द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के खिलाफ दिये गये व्यक्तिगत आरोपों को ओछी राजनीति का हिस्सा बताते हुए नगर निगम उप महापौर सह प्रदेश भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने कड़ी निंदा की है. श्रीमती गुप्ता ने कहा प्रशांत किशोर एक सुलझे हुए नेता रहे हैं मगर उनके द्वारा जो बयान दिया गया है, वह स्वच्छ राजनीति में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भाजपा का जन्म ही स्वच्छ राजनीति के लिए हुआ है. प्रशांत किशोर उम्र में जरूर बड़े हैं, समझदार भी हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वह सिर्फ मुद्दे की बात करें, व्यक्तिगत हमला आपके हताशा और ओछी राजनीति का परिचायक हो सकता है.डॉ. जायसवाल आज जिस मुकाम पर हैं उन्हें वह विरासत में नहीं मिली है. सीमांचल के सभी वर्ग के लोगों के प्यार और संघर्ष के बलबूते आज प्रदेश भाजपा के प्रहरी बने हुए हैं. पूर्णिया भाजपा परिवार प्रशांत किशोर के बयान की घोर निंदा करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version