बैसा. आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को रौटा व अनगढ़ थाना क्षेत्र में लाइसेंसधारी शस्त्रों का सत्यापन किया गया. सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी लाइसेंसधारी शस्त्रधारियों को अपने हथियारों का सत्यापन कराना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान हथियार की स्थिति, कारतूस की संख्या तथा शस्त्र लाइसेंस के नवीकरण की स्थिति की गहन जांच की जा रही है. रौटा थाना में कुल 14 और अनगढ़ थाना में पांच शस्त्रधारियों के हथियारों एवं कारतूसों का सत्यापन किया गया. सीओ ने स्पष्ट कहा कि जिन शस्त्रधारियों द्वारा सत्यापन नहीं कराया जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सत्यापन कार्य के दौरान रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, अनगढ़ थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें