पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से की विभिन्न बैंकों व होटलों की सघन जांच पड़ताल

बैंक के सुरक्षा गार्ड को सतर्कता बरतने की दी हिदायत

By ARUN KUMAR | July 16, 2025 5:59 PM
an image

बैंक के सुरक्षा गार्ड को सतर्कता बरतने की दी हिदायत होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने का दिया निर्देश पूर्णिया. एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने अपने-अपने थान क्षेत्रों में आनेवाले विभिन्न बैंकों और होटलों की जांच की. इस जांच का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था. इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा प्रणालियों, सीसीटीवी कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच की.इसके बाद बैंक परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने ग्राहकों से बैंक आने के उद्देश्य, उनके पासबुक समेत अन्य कागजात की जांच की तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बैंक परिसर में उपस्थित सुरक्षा गार्ड को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बैंक आये ग्राहकों को सुझाव दिया कि अपना निकासी फॉर्म वे स्वयं भरें. किसी अनजान से सहायता न लें. फॉर्म भरने का लाभ उठाकर उचक्के आपकी राशि उड़ा सकते हैं. अपनी निकासी की गयी राशि को थैले में, हैंड बैग में या बगल में न दबाएं. उसे अपनी पॉकेट में रखकर सुरक्षित ले जाएं. किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही बैंक व पुलिस प्रशासन को सूचित करें.इसी तरह पुलिस द्वारा मंगलवार की रात होटल जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट संचालकों को सुरक्षा की दृष्टि से होटल पर रुकने वाले लोगों के रिकार्ड रखने, सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रखने तथा होटल/ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी. संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version