बनमनखी. सरसी थानांतर्गत गुरुवार को एसपी के निर्देश पर सभी संचालित गैरेजों की जांच की गई.इस दौरान, गैरेज में मरम्मत या अन्य प्रयोजन से लगे सभी वाहनों की जांच में एचएचडी मशीन को प्रयोग में लाया गया.इसका मुख्य उद्देश्य वैसे वाहनों की खोज करना था,जिनके नम्बर प्लेट, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर प्रथमदृष्टया कूटकरण किया गया हो या चोरी का हो या अन्य अपराधों में प्रयुक्त किया गया हो.इसी क्रम में, सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा चौक,काली मंदिर के पास पंकज मोटरसाइकिल गैरेज की जांच की गई,जहां पर दो मोटरसाइकिल को लगा हुआ पाया गया.जब उन दोनों की जाच एचएचडी० मशीन से की गई तो उनमें से एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस का चेचिस घिसा हुआ और दूसरी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना,जिसका चेचिस नम्बर मूल रूप में सही पाया गया,किन्तु इंजन नम्बर दूसरे मोटरसाइकिल का पाया गया.इसके अतिरिक्त,इस मोटरसाइकिल पर लगा हुआ नम्बर प्लेट किसी पल्सर मोटरसाइकिल का पाया गया .पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैरेज मिस्त्री सह गैरेज संचालक पंकज कुमार चौधरी साकिन बहोरा, वार्ड नम्बर 9, अनूप टोला, थाना सरसी,जिला पूर्णिया को गिरफ्तारी कर लिया गया .अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में सरसी पुअनि अभय रंजन,सअनि सुरेश सरसी थाना आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें