पूर्णिया. सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड में है. पिछले तीन दिनों से देर रात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंटों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा और क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटलों व रेस्टुरेंटों में ठहरने वाले लोगों के पंजी की जांच की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. इस टीम में इंस्पेक्टर और सबंधित थाने की पुलिस शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जांच अगस्त तक चलेगा. इधर, एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम होटलों-लॉजों में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली और उनके पहचान पत्र की जांच की. पुलिस ने पंजी में दर्ज आगत लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसमें सभी रहने वालों की आइकार्ड की भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें