देर रात तक पुलिस ने की होटल-लॉज की जांच पड़ताल

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अलर्ट

By ARUN KUMAR | July 17, 2025 7:02 PM
an image

पूर्णिया. सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड में है. पिछले तीन दिनों से देर रात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंटों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा और क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटलों व रेस्टुरेंटों में ठहरने वाले लोगों के पंजी की जांच की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम गठित की गयी है. इस टीम में इंस्पेक्टर और सबंधित थाने की पुलिस शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जांच अगस्त तक चलेगा. इधर, एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम होटलों-लॉजों में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली और उनके पहचान पत्र की जांच की. पुलिस ने पंजी में दर्ज आगत लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसमें सभी रहने वालों की आइकार्ड की भी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version