रिजल्ट घोषित होने के बाद आरक्षण रोस्टर व मूल्यांकन कार्य की हो रही समीक्षा
नामांकन में देरी से चयनित अभ्यर्थी भी बेचैन
पूर्णिया. पूर्णिया विवि के पैट 2023 में भी गड़बड़ी होने की आशंका है. यही वजह है कि 11 मार्च को रिजल्ट घोषित होने के बाद भी पूर्णिया विवि की ओर से नामांकन को टाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, विवि प्रशासन की ओर से आंतरिक जांच करायी जा रही है. डीन स्तर के पदाधिकारी बार-बार परीक्षा विभाग जाकर मूल्यांकन की समीक्षा कर रहे हैं. जबकि स्वयं कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह भी हाल के दिनों में कई बार परीक्षा विभाग का मुआयना कर चुके हैं. इस बीच, जांच कमेटी ने अपना प्रारंभिक मंतव्य विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है