पूर्णिया. तेज हवा के साथ बारिश और ठनका की संभावना के बीच मंगलवार को पूरे दिन धूप की तल्खी बनी रही जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी. हालांकि अहले सुबह करीब दो घंटे तक जम कर बारिश हुई पर बाद में आसमान साफ हो गये और तीखी धूप निकल आयी. सुबह की बारिश का तेवर देख लोग यह अंदाजा लगा रहे थे कि मंगलवार को पूरे दिन बौछार होगी पर सुबह आठ बजते-बजते मौसम ने तेवर बदल लिया. यह अलग बात है कि पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में मंगलवार समेत आगामी 31 मई तक बारिश होते रहने के संकेत दिए गये हैं. मौसम इंडेक्स की मानें तो इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 32.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को अधिकतम 33 एवं न्यूनतम 25डिग्री, गुरुवार को अधिकतम 33 एवं न्यूनतम 26 डिग्री, शुक्रवार को अधिकतम 30 एवं न्यूनतम 25 डिग्री और शनिवार को अधिकतम 30 एवं न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का पूर्वानुमान बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें