बैसा. रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में रौटा पुलिस ने एक फरार वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया. फरार वारंटी में रौटा थाना कांड संख्या 70/21 का फरार वारंटी मो नेशार खान ग्राम आजाद कालोनी दालकोला, थाना -दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया गया. रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में रौटा पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जब्ती करने हेतु इश्तेहार चिपकाया. रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि न्यायालय से इश्तेहार निर्गत कर फरार के घर पर लगाया गया. इस दौरान पुअनि अवधेश कुमार राम सहित रौटा पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें