भवानीपुर. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्नान पर गत 7 मई से राजस्व कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण अंचल में सरकारी कामकाज प्रभावित है. आमजन को म्यूटेशन, भूमापी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, और जमाबंदी सुधार में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय पहुंचे लोगों को बिना काम करवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है. छात्र मोनू कुमार ने बताया कि एनसीएल प्रमाण पत्र को लेकर राजस्व कर्मचारी के नहीं रहने के कारण सत्यापन नहीं हो सका. हड़ताल में शामिल राजस्व कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद जैनुल, राजेश कुमार, अरुण राजवंशी ने बताया कि वे लोग अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं. . अंचलाधिकारी ईशा रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से कार्यों के निष्पादन करने में परेशानी होती है.
संबंधित खबर
और खबरें