भूमि सर्वेक्षण से पहले अंचल से दुरुस्त करा लें कागजात की कमियां

विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर मुखिया रतेश आनंद की अध्यक्षता में आमसभा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:34 PM
feature

– प्रखंड के मलहरिया पंचायत में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर हुई आमसभा, कसबा. कसबा प्रखंड के मलहरिया पंचायत भवन परिसर में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर मुखिया रतेश आनंद की अध्यक्षता में आमसभा की गयी विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पदाधिकारी ने लोगों को सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी दी. साथ ही कहा कि सर्वेक्षण को लेकर जिन कागजात की आवश्यकता है, उसे तैयार करा लें. जमीन के कागजों की त्रुटि में अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारी से मिलकर सुधार करवा लें. सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया पंचायत में शुरू हो रही है. प्रपत्र 1 से 5 तक की पूरी जानकारी लोगों को दी गयी. आमसभा में पहुंचे भूस्वामियों ने कागजात से संबंधित कई सवाल किये जिसपर सर्वे से संबंधित अधिकारियों ने बारी बारी से जवाब दिया . आमसभा में उपस्थित मुखिया रतेश आनंद ने सभी रैयतों से सर्वे कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कहा कि पूरे बिहार में भूमि सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसलिए सभी भूस्वामी से अनुरोध है कि फार्म एक से पांच तक के संबंधित सभी कागजातों को ठीक करा लें. मौके पर पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, सरपंच कुमार आर्यमन, वार्ड सदस्य हीरा यादव आदि उपस्थित थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version