तपती गर्मी से उबला पूर्णिया, सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा शनिवार

आसमान से बरसती आग और तपती गर्मी से शनिवार को पूर्णिया समेत पूरा सीमांचल दिन भर उबलता रहा. मौसम के जानकारों की मानें तो इस सीजन में शनिवार पूर्णिया का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा.

By AKHILESH CHANDRA | June 14, 2025 7:54 PM
an image

आज रात से राहत के आसार, 48 घंटे के अंदर माॅनसून दे सकता है दस्तक

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. शनिवार की सुबह ही तेज गर्मी और उमस के साथ शुरू हुई. दिन भर आसमान से सूरज आग उगलता रहा और गर्मी ने खूब सताया. गर्म हवा सूरज के ताप को तेज करती रहीं जिससे झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब सूरज की पहली किरणें ही यह अहसास दिला गईं कि यह दिन अपेक्षाकृत काफी गर्म होगा. आठ बजते-बजते सूरज के तेवर इतने चढ़ गये कि आसमान की ओर देखना भी मुश्किल हो गया. मौसम का मिजाज इतना गर्म था कि दिन के ग्यारह बजे के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. शाम में सूरज ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन-बेहाल रहे.

राहत की जगी है उम्मीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version