Purnia News : पूर्णिया. अपने पूर्णिया पर अब बिहार राज्य परिवहन निगम मेहरबान दिख रहा है.पूर्णियावासियों का सफर सहज करने के लिए परिवहन निगम जिले को सौ से ज्यादा बसें देने जा रहा है. स्थानीय स्तर पर बसों के रख-रखाव की तैयारी भी की जा रही है. समझा जाता है कि इसी वर्ष अक्तूबर से दिसंबर के बीच जिले को सभी बसें मिल जायेंगी और क्रमवार रूप से सेवा भी शुरू कर दी जायेगी. परिवहन निगम द्वारा मुहैया करायी जाने वाली बसों में इलेक्ट्रिक, सीएनजी व डीजल की बसें शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया जिले में अब तक परिवहन निगम की ओर से सीमित बस सेवा रही है, जबकि लंबे अर्से से इसकी जरूरत महसूस की जाती रही है. पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, छपरा के अलावा दूसरे राज्यों के लिए पूर्णिया में नगण्य बस सेवा रही है, जबकि यात्रियों की संख्या बेशुमार है. पूर्णिया से कोलकाता के लिए भी लोग निजी बसों के भरोसे रहते आ रहे हैं. मगर, परिवहन निगम ने अपनी बस सेवा को विस्तार रूप देने का मन बनाया है. विभागीय जानकारों ने बताया कि परिवहन निगम की नयी बसें न केवल प्रखंड और अनुमंडल तक चलायी जायेंगी, बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी अपनी सेवा देंगी.
संबंधित खबर
और खबरें