Purnia News: रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटना पड़ा महंगा, अब खाएंगे जेल की हवा
Purnia News: पूर्णिया में पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनका रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
By Paritosh Shahi | December 19, 2024 2:52 PM
Purnia News: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने रिवाल्वर और कट्टा से बर्थडे केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक पोखर टोला का मोहम्मद शमीम और बुढ़िया बेलताला का भरत कुमार के रूप में हुई है. मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के दौरान बीते 17 दिसंबर को सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया बेलताला में कुछ युवकों का अवैध देसी हथियार से बर्थडे केक काटने का एक वीडियो वायरल प्राप्त हुआ था.
क्या-क्या बरामद हुआ
वायरल वीडियो में हथियार के साथ देखे जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार की नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया किया गया. इस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मोहम्मद शमीम और भरत कुमार को एक देसी कट्टा, एक देसी रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त ने क्या बताया
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त भरत कुमार ने अपने साथी अतुल यादव के द्वारा अवैध हथियार देने की बात कही है. इस संबंध में सत्यापन कर अतुल यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, आयुष राज और चंद्र किशोर सिंह का अमूल्य योगदान रहा.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .