आधी रात लूट के इरादे से आए अपराधियों ने बुजुर्ग की जान ली, गांव में मची अफरा-तफरी, जानें पूरा मामला

Purnia News: पूर्णिया के कामाख्या ओपी क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब सादिया ट्रेडर्स नामक खाद-बीज गोदाम को लूटने पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की.

By Anshuman Parashar | January 17, 2025 9:27 PM
an image

Purnia News: पूर्णिया के कामाख्या ओपी क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब सादिया ट्रेडर्स नामक खाद-बीज गोदाम को लूटने पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की. इस दौरान, एक बुजुर्ग मो रफीक आलम (60) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में गोदाम के गार्ड की जान तो बच गई, लेकिन पूरी घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया.

घटना 1:30 बजे रात के आसपास हुई, जब चार अपराधी पिकअप लेकर गोदाम पहुंचे और ताला तोड़ने की कोशिश की. गोदाम के गार्ड मो चुलाही उर्फ बबलू ने शोर मचाया और भागते हुए गांव की ओर दौड़ पड़े, जिस पर अपराधियों ने उन पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. हल्ला मचने पर अपराधी तीन गोली चलाते हुए फरार हो गए, और इसी दौरान मो रफीक आलम अपने घर से बाहर निकल आए. वह पूछने लगे कि गोली की आवाज़ किस दिशा से आई थी, लेकिन अपराधियों ने उन्हें भी निशाना बना लिया और गोली मार दी.

गोलीबारी से थर्राया बकरीकोल ककड़जान

गोदाम से लेकर गांव तक फैली गोलीबारी से बकरीकोल ककड़जान में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने लगभग 500 मीटर की दूरी में गोली चलाई, जिससे गांव के लोग घबराए हुए थे. मो रफीक की मौत की खबर सुनते ही पूरा गांव शोक में डूब गया. गांववालों ने बताया कि गोली की आवाज़ सुनते ही उनकी नींद टूट गई, और जब वे बाहर निकले तो रफीक का खून से सना हुआ शव पड़ा था. लोग उम्मीद कर रहे थे कि रफीक को तुरंत इलाज मिल जाएगा, लेकिन भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

पिकअप से आए थे अपराधी, भागे बाइक और पैदल

अपराधियों ने पिकअप में गोदाम तक पहुंचने के बाद ताला तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि, गार्ड के जागने पर उनका हमला सफल नहीं हो पाया. तीन अपराधी बाइक से भागे, जबकि एक पैदल ही गांव की बांसबाड़ी की दिशा में भाग गया. सभी अपराधियों के चेहरे ढंके हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी.

ये भी पढ़े: बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगी पवन सिंह की पत्नी, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी ज्योति सिंह, देखें वीडियो

पुलिस ने घटनास्थल पर लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा, डीएसपी पंकज शर्मा, और मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह शामिल थे. SP ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और पुलिस अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से भी मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version