एसपी की पहल पर पूर्णिया पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू
एंटी ड्रग अवेयरनेस वीक के तहत प्रात: निकाली गयी प्रभात फेरी
इस अवसर पर एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पूर्णिया पुलिस द्वारा एक विशेष ऑपरेशन प्रहार के नाम से इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग को लेकर चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस द्वारा समकालीन विशेष अभियान के तहत नशा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन प्रहार के तहत नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को नशा के कुप्रभाव से अवगत कराया जा रहा है. इसके अलावा स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है