Bihar Weather: प्री मानसून की बारिश से पूर्णिया का मौसम बदला हुआ है. सुबह बारिश की कुछ बूंदें गिरी तो दिनभर बादलों की आंख मिचौली चलती रही. कभी तेज धूप तो कभी बादलों के छा जाने से बारिश के आसार बनते रहे लेकिन पूरे दिन बारिश नहीं हुई. मौसम ऐसे ही दिनभर खुशनुमा बना रहा. पूर्णिया में अलगे 24 घंटे के मौसम की जानकारी आ गयी है.
पूर्णिया में अगले 24 घंटे का मौसम
मौसम विज्ञानियों की मानें तो पूर्णिया का मौसम अगले 24 घंटे ऐसा ही बना रहेगा. जबकि 25 मई के बाद हल्की राहत की गुंजाइश बन रही है. इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 30.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
ALSO READ: Bihar Rain: बिहार में भारी बारिश शुरू, भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल का मौसम कबतक बिगड़ा रहेगा?
पूर्णिया में बारिश के आसार
पूर्णिया में अभी प्री मानसून की बारिश का दौर चल रहा है. पिछले कई दिनों से रात में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 25 मई तक पूर्णिया के कुछ- कुछ जगहों पर तेज आंधी, हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वैसे, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में 26 मई तक झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं.
शनिवार का मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र ने शनिवार 24 मई को बारिश की संभावना 80 फीसदी बतायी है. बताया गया कि पूरे दिन बारिश के हालात बने रहेंगे.रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इधर, इस बारिश का असर शहर की चहल-पहल पर अब तक नहीं है लेकिन कई मुहल्लों में जलजमाव जरुर हो गया है.