पूर्णिया. विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में लगातार 13 वर्षों से तत्पर 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का शुभ उद्धाटन शुक्रवार को होगा. शुभ उद्धाटन समारोह में भाग लेने के लिए शुक्रवार को पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग से शिवभक्त गाड़ियों के काफिले के साथ सुबह 9 बजे रवाना होंगे. उद्घाटन संध्या चार बजे होगा. इस संबंध में ट्रस्टी सदस्य सह शिवभक्त समाजसेवी जितेंद्र यादव ने बताया कि हमलोगों द्वारा वर्ष 2013 से लगातार देवघर मुख्य मार्ग विश्वकर्मा नगर कटोरिया में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर लगाया जाता है. श्रावण मास के प्रथम दिवस यानी शुक्रवार को हमलोग पैदल कांवर यात्री से शिविर का उद्घाटन कराएंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार को हमलोग सुबह 9 बजे पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग से विश्वकर्मा नगर कटोरिया के लिए रवाना होंगे। जिसमें बालाजी सेवा संघ, स्टूडेंट क्लब सहित सभी ट्रस्टी एवं सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर पाट व्यवसायी भवन, गुलाबबाग पहुंचेंगे, जहां से सभी विश्वकर्मा नगर कटोरिया के लिए रवाना होंगे. ट्रस्टी सदस्य राजीव राय, मुरारी झा, पप्पू पासवान आदि ने बताया कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की तैयारी में हम लोग काफी दिनों से जुट गये हैं. ज्ञात हो कि लगभग एक दशक से श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर कावरियों को सेवा प्रदान करने वाले निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में शिवभक्त कांवड़ियों के पानी, शरबत, चाय, भोजन, आवास, दवाई, चिकित्सा, शौचालय आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें