जीविका के रोजगार मेला में कुल 572 आवेदकों का हुआ निबंधन

रुपौली प्रखंड

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:20 PM
feature

रूपौली/पूर्णिया. रुपौली प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय प्रांगण में जीविका द्वारा रोजगार मेला आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन रुपौली के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरविंद कुमार, जीविका रुपौली के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुभेंदु विकास कर, जिला रोजगार प्रबंधक, रौशन प्रकाश, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक, अरुण उपाध्याय, दीन सुधार संकुल संघ की अध्यक्ष सुमन देवी, कोषाध्यक्ष कल्पना देवी, सोना संकुल संघ की अध्यक्ष डॉली देवी, सचिव सुनीता देवी, जननी संकुल संघ की सचिव जानकी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत जीविका की सुनीता दीदी, अनीता दीदी तथा डॉली दीदी के स्वागत गान से किया गया. मंचासीन अतिथियों को शिशु पौधा देकर सम्मानित किया गया. मेला में कुल मिलाकर 15 कंपनियों ने भाग लिया. जिनमें नवभारत फर्टिलाइजर, एस आई एस सिक्योरिटीज, भारद्वाज सिक्योरिटीज, उर्वर धारा एग्रो, होप केयर, गार्जियन सिक्योरिटी, शिवशक्ति बायो टेक, एल एन जे स्किल्स, क्वास कॉर्प, ए यू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आमदनी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों के नाम महत्वपूर्ण हैं. मेला में कुल मिलाकर 572 लोगों ने अपना निबंधन कराया. जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने के लिए 107, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत चलने वाले प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने के लिए 67 लोगों ने अपना निबंधन कराया. कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने रोजगार मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, रुपौली अरविंद कुमार ने कहा कि जीविका द्वारा आयोजित आज का यह रोजगार मेला स्थानीय युवाओं को एक बेहतर मंच उपलब्ध करा रहा है जो प्रशंसनीय है. इस रोजगार मेला में आप सभी युवाओं और युवतियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों की कुल 15 कंपनियों के द्वारा स्टाल लगाया गया है जो आपको आपकी योग्यता एवं रुचि के मुताबिक रोजगार प्रदान कर रही है. इसलिए मैं सभी युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं. रुपौली प्रखंड के जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक शुभेंदु विकास कर ने कहा कि इस रोजगार मेला में 15 विभिन्न प्रकार की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. जिसमें पांचवीं से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए बराबर का अवसर है. कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए रौशन प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में 50 से अधिक विधाओं जैसे गाय पालन, बकरी पालन, ब्यूटिशियन, सिलाई आदि विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए यह संस्थान पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है. मंच का संचालन जीविका के स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक अरुण कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुडी 50 से अधिक दीदियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में जीविका रुपौली के नूतन कुमारी, पुतुल कुमारी, गुड्डू कुमार, फेकनी कुमारी, शेफाली, मंजीत, मो. अज़ीज़, मिट्ठू कुमार, दीपक कुमार एवं प्रमोद कुमार मंडल मौजूद रहे. फोटो. 27 पूर्णिया 4- रोजगार मेला का उद्घाटन करते पदाधिकारी एवं अन्य.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version