48 घंटे के बाद गर्मी से राहत की उम्मीद

26 से 30 अप्रैल तक पूर्णिया सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात तथा हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना

By SATYENDRA SINHA | April 24, 2025 7:54 PM
an image

पूर्णिया. जिले में अगले 48 घंटे के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. दरअसल मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल तक पूर्णिया सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात तथा हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना व्यक्त की है. इसके अतिरिक्त एक या दो स्थानों में भारी वर्षा या ओलावृष्टि के भी आसार हैं. इस दौरान 40 से 50 किलो मीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल के बीच लोगों को एहतियाती उपाय कर लेने की सलाह दी है. किसानों को विशेष रूप से सलाह देते हुए उन्हें खेत अथवा खुले में कटाई के बाद रखी गयी फसल का सुरक्षित भंडारण कर लेने की अपील की है. वर्तमान में तेज धूप से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है. हालांकि, नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल की रात्रि से मौसम में उपरोक्त परिवर्तन होने की संभावना है. इससे गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप से लोग बेहाल दिखे. स्कूल व कोचिंग जाने वाले बच्चों को धूप से बचने के लिए छाता का सहारा लेना पड़ा. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोगों की भीड़ गन्ना जूस और शीतलपेय की दुकानों में दिखी. फोटो. 24 पूर्णिया 28- धूप से बचने के लिए छाता बना सहारा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version