अजीत सरकार की शहादत को नमन कर लिया गरीबों के लिए संघर्ष का संकल्प

दिवस विशेष पर पूर्णिया में दिवंगत माकपा विधायक अजीत सरकार की शहादत को याद किया गया और उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. शहीद अजीत सरकार की 27वें शहादत दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पूर्णिया जिला कमेटी द्वारा आयोजित संकल्प सभा में गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हक-हकूक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया.

By AKHILESH CHANDRA | June 14, 2025 7:07 PM
an image

दिवंगत माकपा विधायक की 27वें शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित

शनिवार को शहर के आरएनसाव चौक पर काॅमरेड सुधीलाल मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय कमेटी के सदस्य काॅमरेड अवधेश कुमार ने शहीद अजीत सरकार के हत्यारों को सजा नहीं मिल पाने को दुखद बताया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य काॅमरेड रामपरी ने मौजूदा स्थिति पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का संचालन माकपा जिला सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह कर रहे थे. इससे पहले काफी संख्या में पहुंचे मजदूर किसान,दलित,महादलित, अल्पसंख्यक,आदिवासी महिला और नौजवानों ने शहीद अजीत सरकार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर माकपा जिला कमेटी के सचिव सह जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस दिन को वे लोग संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन अजीत सरकार की धर्मपत्नी पूर्व विधायक माधवी सरकार का भी स्वर्गवास हुआ था. श्री सिंह ने कहा कि आज सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, चरम पर है. युवाओं को सिर्फ जात पात कर के दिग्भ्रमित किया जा रहा है. गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version