भाजपा के अटल जी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
वाजपेयी जी की जीवनी लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी
कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी और उनके ऐतिहासिक योगदान पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की महत्वपूर्ण झलकियां, उनके भाषणों की रिकॉर्डिंग और उनकी कविताओं के अंश प्रदर्शित किये गये. इसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों और उनके सुशासन की नीतियों का अनुसरण करने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है