रोटरी क्लब ने महिलाओं के बीच बांटा सिलाई मशीन

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | June 3, 2025 5:29 PM
an image

पूर्णिया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोटरी क्लब ने एक कदम और आगे बढ़ाया. इस नजरिये से रोटरी क्लब ने आज पूर्णिया क्लब ने अपने समाज में वैसी कुछ महिलाओं का चयन किया जो आत्मनिर्भर बन कर अपना जीवन निर्वाह करती है और घर से ही सिलाई कढा़ई कर अपना जीवकोपार्जन कर रही है. रोटरी क्लब ने आज सभी महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध करा कर उनके अपने प्रयास को पूरा करने में एक मदद करने की कोशिश की. यहां आयोजित एक सादा समारोह में महिलाओं के बीच मशीन का वितरण किया गया. याद रहे कि रोटरी इंटरनेशनल पूरे विश्व में अपने सामाजिक दायित्व के निःस्वार्थ निर्वाहन के लिए जानी जाती है. इसी कड़ी में रोटरी क्लब पूर्णियां भी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने का प्रयास करता आ रहा है. इस अवसर पर रोटरी जिला 3250 के असिस्टेंट गवर्नर राजेश लोहिया, क्लब अध्यक्ष आलोक केडिया, सचिव अनिल लोहिया, राज पंसारी, आलोक लोहिया, सीए अंकित खेमका, अभिनव विशाल, मनीष अग्रवाल सहित कई और रोटेरियन मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version