Rupauli By-Election: बीमा भारती ने की पप्पू यादव से मुलाकात, रुपौली में 10 को मतदान

Rupauli By-Election: लोकसभा के चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रखी थी. लालू यादव ने बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से टिकट तो दिया लेकिन करारी हार हो गई. 2020 में रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती जेडीयू से चुनाव जीतीं थीं.

By Ashish Jha | June 30, 2024 2:44 PM
an image

Rupauli By-Election: पूर्णियां. बिहार में रुपौली उपचुनाव से पहले एक बड़ी राजनीतिक मुलाकात हुई है. लोकसभा में एक दूसरे पर हमला करनेवाले दो उम्मीदवार एक साथ दिखे हैं. रूपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजद की उम्मीदवार बीमा भारती ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मुलाकात की है. रविवार को यह मुलाकात हुई है. इस विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होने वाला है. मतदान से ठीक पहले हुई इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

बीमा भारती के लिए चुनाव जीतना आसान नहीं

बीमा भारती ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मिलकर आशीर्वाद लिया है. जदयू से अलग होने के बाद बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था, जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीमा भारती के लिए उपचुनाव जीतना भी इस बार आसान नहीं है. पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में बीमा भारती के बेटे और पति के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पप्पू यादव इस मामले को उठा चुके हैं. अब बीमा भारती अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पप्पू यादव के दरबाजे पर पहुंची हैं.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

जदयू से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है सीट

इसी साल हुए लोकसभा के चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रखी थी. लालू यादव ने बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से टिकट तो दिया लेकिन करारी हार हो गई. 2020 में रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती जेडीयू से चुनाव जीतीं थीं. लोकसभा चुनाव में रुपौली से जेडीयू की विधायक बीमा भारती पार्टी से बागी हो गई थीं और उन्होंने राजद का दामन थाम लिया था. वह इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार थीं. बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव से करारी शिकस्त मिली थी. उपचुनाव में बीमा का मुकाबला जदयू से कलाधर मंडल हैं. वैसे एक साल की विधायकी के लिए 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version