सबी बने राजद महानगर अध्यक्ष, कमल किशोर राज्य परिषद सदस्य

कमल किशोर राज्य परिषद सदस्य

By AKHILESH CHANDRA | June 6, 2025 5:47 PM
an image

पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल की महानगर इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सबी अहमद एक बार फिर राजद के महानगर निर्वाचित हुए जबकि पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव राजद राज्य परिषद के डेलिगेट चुने गये. राजद महानगर का यह संगठनात्मक चुनाव राष्ट्रीय जनता दल के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. तनवीर हसन के निर्देशों के आलोक में हुआ. इससे पहले अलग-अलग प्रस्ताव पारित किए गये और सभी प्रस्तावों में अध्यक्ष पद के लिए सबी अहमद पर सहमति बनी. पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी के रुप में आए गौतम कृष्ण ने इसकी रिपोर्ट विधिवत राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित कर दी है. इससे पहले राजद महानगर कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कृष्ण की अध्यक्षता में महानगर की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी. बैठक में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव शगुप्ता प्रवीण सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रुप में मौजूद थी जबकि पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुस सुबहान पूर्व प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव, सभी डब्लूआरओ, वार्ड अध्यक्ष एवं डेलिगेट भी उपस्थित थे. इस मौके पर सबसे पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें एकमात्र सबी अहमद का नामांकन हुआ. नामांकन पत्र की जांच के बाद उपस्थित तमाम लोगों के साथ विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद तमाम लोगों ने सबी अहमद के नाम पर सहमति जतायी. विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित करते हुए अध्यक्ष पद के लिए सबीअहमद के नाम की घोषणा कर दी गई. संगठनात्मक चुनाव को लेकर राजद महानगर की इस बैठक में एक अन्य प्रस्ताव लेते हुए पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य के लिए पूर्व प्रदेश महासचिव कमल किशोर यादव का चयन किया गया. इस पर राजद महानगर से जुड़े तमाम लोगों ने श्री यादव के नाम पर एक स्वर में सहमति जतायी. सभी ने बाद में राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया. बैठक में शांतनु घोष, राम प्रवेश पोद्दार, श्रीधर प्रसाद यादव, बबलू गुप्ता, राजी आलम, नदीम खान, मोहम्मद नदीम, विजय बेसरा, मोहम्मद मासो, मोहम्मद निजाम, विनोद मंडल, मोहम्मद सुल्तान, गणेश यादव, मनोहर आलम आदि समेत राजद महानगर से जुड़े तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version