पूर्णिया. पूर्णिया जिला स्कूल परिसर में संत शिरोमणि महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के पंचम वैराग्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने पूज्यपाद गुरुदेव का वंदन करते हुए स्वामी दिनेशानंद बाबा को नमन किया और समारोह में उपस्थित सभी सत्संगियों का स्वागत किया. विधायक श्री खेमका ने कहा कि बीसवीं सदी के महान संत महर्षि मेंही जी ने सब संतन की बलिबली हरी का मंत्र दिया है. उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में भी सत्संग और भक्ति के माध्यम से परमात्मा के दर्शन संभव हैं और यही मार्ग हमें मानवता और देश सेवा की शक्ति प्रदान करता है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि जिला स्कूल वही पावन स्थान है, जहां महर्षि मेंही जी को वैराग्य की अनुभूति हुई थी, इसलिए यह स्थान ‘वैराग्य धाम’ के रूप में जाना जाना चाहिए. उन्होंने आयोजन समिति को भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने विधायक निधि से महर्षि मेंही वैराग्य भवन निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सदगुरु महाराज की कृपा और एनडीए सरकार में पूर्णिया निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है.
संबंधित खबर
और खबरें