बायसी. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बायसी एवं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अमौर के सभी उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु अनुमंडल परिसर में स्थित 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बायसी में फ्यूज कॉल सेंटर प्रारम्भ किया गया है.इसका मोबइल नंबर 9031633823 है ,जो सुबह के 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा.इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने फीता काटकर किया . .उन्होंने कहा कि अब बिजली संबंधित समस्याओं का निपटारा जल्द ही हो जाएगा . जिस उपभोक्ता को परेशानी होगी वह दिए हुए नंबर पर फोन करेंगे .अब उन्हें बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने की नौबत नहीं रहेगी .इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता बायसी शेखर त्रिपाठी, सहायक विद्युत अभियंता अमौर आर के सिंह, साथ कनीय अभियंता बायसी, अमौर, बैसा, बेलगछी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें