जिले के पांच पंचायत सचिवों को मिला वित्तीय उन्नयन का लाभ

जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिया गया फैसला

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:05 PM
an image

जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में लिया गया फैसला पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग समिति की एक बैठक हुई. बैठक में पंचायत सचिवों के सेवा संपुष्टि तथा एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने हेतु योग्य तथा वांछनीय योग्यता पूर्ण करने वाले पंचायत सचिवों के सेवा पुस्त का गहन अवलोकन किया गया. सभी सेवा पुस्तकों के अवलोकन के पश्चात तथा विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में पूर्णिया जिले के पांच पंचायत सचिवों को वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया गया तथा अहर्ता धारण करने वाले चार पंचायत सचिवों की उनके ही योगदान की तिथि से सेवा संपुष्टि की गयी. मोडिफाइड सुनिश्चित वेतन वृद्धि योजना का लाभ मनोहर लाल चौहान सेवानिवृत पंचायत सचिव डगरूआ, दीनानाथ यादव, सेवानिवृत, पंचायत सचिव पूर्णिया पूर्व को तथा योगेंद्र यादव, पंचायत सचिव पूर्णिया पूर्व को द्वितीय एमएसीपी का लाभ दिया गया.मनोहर पांडेय, सेवानिवृत पंचायत सचिव डगरूआ को तृतीय एमएसीपी का लाभ तथा जयनंदन यादव, पंचायत सचिव रूपौली को प्रथम एमएसीपी का लाभ दिया गया.सभी पंचायत सचिवों को सुनिश्चित वेतन वृद्धि योजना का लाभ जिला लेखा पदाधिकारी पूर्णिया उनके मूल सेवापुस्त पर निर्धारित वेतन का सत्यापन कराने के बाद ही देने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि कर्मियों का एसीपी/एमएसीपी का लाभ उनके द्वारा अपने कर्तव्यों को सही तरह से निर्वहन का फल है. इसे ससमय कर्मियों का मिलना ही चाहिए. इससे कर्मियों में कर्तव्य के ससमय तथा नियमानुसार निर्वहन का माहौल बनता है. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कर्मियों के सेवानिवृत का लाभ, एसीपी, एमएसीपी तथा सरकार द्वारा निर्धारित अन्य लाभों को ससमय देने का निर्देश दिया गया.बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, स्थापना उप समाहर्ता पूर्णिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version