अमौर प्रखंड में आशा के रिक्त 60 पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू

अमौर प्रखंड

By Abhishek Bhaskar | June 11, 2025 6:42 PM
an image

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र के 24 पंचायतों में आशा कार्यकर्ता की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रखंड में 60 आशा कार्यकर्ताओं की चयन की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी देते हुए अमौर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक एवं बीसीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार 18जून एवं 19 जून को नियमानुसार शत प्रतिशत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर (ग्रामीण) का चयन करना है . साथ ही किसी भी परिस्थिति में चयन 27 जून तक अंतिम रूप से समाप्त कर लेना है. निर्देश के आलोक में प्रखंड के कई पंचायतों में आशा का चयन को लेकर आम सभा की प्रक्रिया चालू है तो कुछ पंचायतों में अगले एक से दो दिन में आम सभा शुरू कर दी जायेगी. प्रखंड में आशा कार्यकर्ता के कुल पद 347 स्वीकृत है, जिंसमें 286 आशा कार्यकर्ता ही कार्यरत हैं, जिस वजह से प्रखंड में 60 आशा के रिक्त पदों पर चयन किया जाना है. इसी प्रकार प्रखंड में आशा फैसिलिटेटर का कुल पद 18 स्वीकृत हैं जिसमें 15 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत हैं जिस वजह से 02 आशा फैसिलेटेटर का चयन किया जाना है. प्रभारी ने बताया कि चयन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के द्वारा की जा रही, जिसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया कर रहे हैं. उन महिलाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जो 10वीं पास हैं और अपने समुदाय की सेवा करना चाहती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version