पूर्णिया विवि में सीनेट बैठक कल, वार्षिक बजट होगा अनुमोदित

वार्षिक बजट होगा अनुमोदित

By SATYENDRA SINHA | March 28, 2025 5:55 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में आगामी 30 मार्च को सीनेट की पांचवी बैठक होगी. इस दौरान वार्षिक बजट को अनुमोदित किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूर्णिया विवि के 3 अरब 4 करोड़ 50 लाख 67 हजार 984 रुपये के बजट को वित्त समिति और सिंडिकेट ने पहले ही अनुमोदित कर दिया है. सीनेट बैठक के दौरान बजट को चर्चा के लिए रखा जायेगा. सीनेट में अबतक पेश हुए बजटों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 25 अरब 57 करोड़, 4 लाख 86 हजार 748, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 11.97 अरब, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7.51 अरब और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 अरब 04 करोड़ 31 लाख 47 हजार 570 के बजट शामिल हैं. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों ने सीनेट बैठक को लेकर आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. जबकि विवि प्रशासन की ओर से समितियों की ओर से की जा रही तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीनेट बैठक को लेकर विवि तैयारियों में जुटा हैं.

वर्तमान में सीनेट में 69 सदस्य

पूर्णिया विवि में सीनेट में कुल सदस्यों की संख्या 78 है. 9 सदस्य का पद रिक्त रहने से वर्तमान में सीनेट में 69 सदस्य हैं. इनमें कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, डीएसडब्लू प्रो. मरगूब आलम, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, चार संकायाध्यक्ष, 11 विभागाध्यक्ष, 7 प्रधानाचार्य, पूर्व कुलपति प्रो. राजेश सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. राजनाथ यादव शामिल हैं. जबकि विधायकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक महबूब आलम, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, विधायक मो. आफाक आलम, विधायक अचमित ऋषिदेव, विधायक शकील अहमद खां, विधायक सैयद रूकनुद्दीन, विधायक विजय सिंह, विधायक सउद आलम, विधायक वीणा भारती शामिल हैं. विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद राजीव कुमार सीनेट का हिस्सा हैं. जबकि गणमान्यों में वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजीव कुमार, अधिवक्ता राजीव शरण, नूतन आनंद, डॉ. रजनीश रंजन, प्रो. मो. जावेद अख्तर खान, टनटन कुमार ठाकुर, महेंद्र प्रताप सिंह, बुलंद अख्तर हाशमी, अशोक बादल, अमित कुमार, प्रो. केके सिंह, शिवशंकर सरकार, राकेश कुमार, शमीम इकबाल, डेनियल हांसदा, संचिता मंडल, रितेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार दास आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version