भवानीपुर प्रखंड में पदाधिकारियों का घोर अभाव, विकास कार्य प्रभावित

विकास कार्य प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:14 PM
an image

भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के कई विभाग दूसरे प्रखंड के पदाधिकारी के प्रभार में काफी दिनों से चल रहे हैं. इससे प्रखंड का विकास प्रभावित हो रहा है. पदाधिकारी के नहीं रहने से आमजन काफी परेशान रहते हैं . दिन भर पदाधिकारी के इंतजार में बैठकर समय गुजार कर घर जाना उनकी मजबूरी बन जाती है. भवानीपुर प्रखंड 12 पंचायत एवं एक नगर पंचायत का प्रखंड है. यहां बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सहित महत्वपूर्ण पदों पर काफी दिनों से पदाधिकारी की पदस्थापना नहीं हुई है. प्रभारी पदाधिकारी का प्रखंड में निर्धारित तिथि होने के बावजूद भी आने का कोई समय निर्धारित नहीं होता क्योंकि जिस प्रखंड में वे पदस्थापित है उस प्रखंड का काम भी उन्हें देखना पड़ता है .सबसे अहम समस्या जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर है. किसी भी सरकारी लाभ या सरकारी काम में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की अति आवश्यकता होती है अगर बच्चे का नामांकन ही करना होता है तो उसमें बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है .न इसके लिए भी अभिभावक को कार्यालय का चक्कर लगाकर बिना काम हुए वापस जाना होता है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. किसानों को सरकार द्वारा दिए गए लाभ के लिए कृषि कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के नहीं रहने से मजदूरों को भी लाभकारी योजनाओं को पाने में खासी दिक्कत होती है. प्रखंड में अफसरों की कमी चिंताजनक : विधायक रूपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि भवानीपुर प्रखंड में अधिकारियों की कमी के कारण आम लोग परेशान हैं यह गंभीर स्थिति है. मैंने इसे सरकार के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर उठाने का निर्णय लिया. विभागों को निर्देश दिया गया है कि सभी रिक्त पदों पर जल्द से जल्द अधिकारियों की नियुक्ति की जाये. जनता को सरकारी सेवाएं समय पर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. फोटो प्रखंड एवं का अंचल कार्यालय फोटो. 8 पूर्णिया 8-भवानीपुर प्रखंड कार्यालय का फोटो

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version