सजाए गये शनि मंदिर, प्रतिमा का किया गया श्रृंगार व महाभिषेक
रात्रि जागरण के दौरान भजन अमृत से भक्तिमय हुआ पूरा माहौल
पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग में श्रद्धा एवं आस्था के साथ भगवान शनिदेव की जयंती मनाई गई. जेठ कृष्ण अमावस्या पर गुरुवार की देर शाम स्थानीय शनि मंदिर की भव्य सजावट की गयी जबकि प्रतिमा के महाभिषेक के साथ श्रंगार किया गया और विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. श्रद्धालुओं ने धार्मिक विधिविधान से उड़द, तिल, काले तिल, लोहा, सरसों का तेल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की. शाम में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि रात्रि जागरण के दौरान भजन अमृत से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. सुबह सबसे पहले हवन किया गया व सभी की सुख-समृद्धि की कामना प्रभु से की गई. इस मौके पर भगवान शनिदेव से सभी भक्तों ने लोगों के सुखी, स्वस्थ व निरोगी होने की प्रार्थना की. शनि जयंती पर शहर में धार्मिक उल्लास बिखरा रहा. शनि मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों की कतार लगी रही. मंदिर के पुजारी पंडित शंकर भार्गव ने बताया कि शनि जयंती पर मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी. भक्तों ने भगवान की प्रतिमा के समक्ष काले तिल, काला कपड़ा, तेल और उड़द अर्पित किए. मंदिर के सेवक प्रिंस भार्गव ने बताया कि दर्शन और पूजन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. उन्होंने बताया कि पूर्णाहुति के बाद भगवान शनिदेव की महाआरती की गई और भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद,राजेश पोद्दार, श्रीराम गुप्ता,रानी गुप्ता,नवीन जायसवाल,सुदर्शन जायसवाल, किरण पासवान, जय किशन, अनुराग, राहुल शर्मा आदि समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है