सामाजिक न्याय के पैरोकार थे मंडल मसीहा शरद यादव

शरद यादव की 78 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी

By ARUN KUMAR | July 1, 2025 6:42 PM
an image

शरद यादव की 78 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी पूर्णिया. मंडल मसीहा शरद यादव की 78 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. मंगलवार को गिरजा चौक स्थित आमोद कुमार मंडल के निजी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जिले के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. समारोह की अध्यक्षता दीपनारायण यादव ने की. मुख्य वक्ता राजद के वरीय नेता सह बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफेसर आलोक कुमार ने कहा कि मंडल मसीहा शरद यादव राष्ट्रीय स्तर के नामचीन समाजवादी नेताओं में शामिल थे जिन्होंने तीन राज्यों के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से अपना प्रतिनिधित्व किया था. वे पाखंड और अंधविश्वास के घोर विरोधी थे. वे पूरे देश में वैज्ञानिक विचारधारा को आजीवन फैलाने का कार्य करते रहे.वे शासन और सत्ता में सभी पिछड़ी जातियों की भागीदारी जनसंख्या के अनुपात में चाहते थे. उन्हें लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ सांसद का भी सम्मान मिला था. सही मायने में वे मूलनिवासी बहुजनों के महानायक थे. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, माले नेता इस्लामुद्दीन, आमोद कुमार मंडल, किसान नेता अनिरुद्ध मेहता, इंजीनियर रघुनंदन कामती ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, अधिवक्ता नारायण शर्मा, बमभोला साहनी, बबलू गुप्ता, नीरज कुमार निराला कांग्रेस नेता, छात्र नेता मनीष कुमार,प्रमोद सिंह सीपीएम, संजय सिंधु, राजेश कुमार मंडल, मोहम्मद गुफरान अहमद, यमुना प्रसाद मुर्मू, नीरज कुमार निराला, रामप्रवेश पोद्दार शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version