दवा दुकानदार को गोली मारने की जांच तेज

कसबा

By Abhishek Bhaskar | August 1, 2025 7:02 PM
an image

प्रभात फालोअप कसबा. बीते 31 जुलाई को गाड़ी लूटने के दौरान बडाईदगाह के एक दवा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार पुलिसिया अनुसंधान जारी है. हालांकि अबतक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घायल दवा दुकानदार मो. जावेद का कसबा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इस घटना के एक माह पूर्व 28 जून को गढ़बनैली-जीयनगंज सड़क मार्ग के लहसोना मोड के पास गिट्टी बालू डिपो संचालक मो. फिरोज अंसारी को भी देर संध्या समय अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया था. इस घटना में डिपो मालिक मो. फिरोज के फर्द बयान पर कसबा थाना में कांड संख्या 171- 25 दर्ज करवाया गया था. इस घटला में एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी शामिल थे. अबतक इस कांड का उद्भेदन बाकी है. वहीं एक माह बाद पुन: 30 जुलाई को घटना घटित हुई. घटना के बाद गांधी नगर खगजाना में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. इधर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि 30 जुलाई की देर संध्या दवा दुकानदार को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना के मुत्तलिक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version