ट्रांसफार्मर के मरम्मत में विलंब होने से जेई को शो-कॉज

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 24, 2025 5:50 PM
an image

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश में वरीय पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी द्वारा लगातार जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता द्वारा मंगलवार को भवानीपुर प्रखंड के कुसहा मिल्क में जले ट्रांसफार्मर की जांच की गयी. जांच के दौरान ग्रामीण से अवैध पैसा वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसकी जांच के क्रम में प्रथम क्षेत्रीय मिस्त्री मनोज मंडल की संलिप्तता आंशिक रूप से पायी गयी. कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी द्वारा संबंधित बिजली मिस्त्री को सेवा से हटाने हेतु आऊटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता द्वारा ट्रांसफार्मर के मरम्मत में विलंब के लिए कनीय विद्युत अभियंता से भी कारण पृच्छा किया गया. कार्यापालक अभियंता ने बताया कि सरकार का निर्देश है कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को हर हाल में बदलना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version