जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष जोर

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 26, 2025 5:46 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत अंतर्गत मझुआ गांव, विषहरी स्थान पर शनिवार को एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के प्रख्यात सर्जन एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के राज्य सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार थे. इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है. जब समाज शिक्षित होगा, तभी लोग अपने अधिकारों को समझ पाएंगे और उनका लाभ ले सकेंगे.डॉ. कुमार ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें ताकि एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नागेन्द्र राम ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षाविद् विभूति कुमार ने किया. जनसंवाद कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version