हनुमान जयंती पर रजनी चौक स्थित शनि मंदिर में विशेष आयोजन आज

हनुमान जयंती

By SATYENDRA SINHA | April 11, 2025 7:28 PM
an image

पूर्णिया. शहर के रजनी चौक स्थित शनि मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर आज विशेष आयोजन किया जा रहा है. शनि धाम में हर शनिवार भगवान का विशेष पूजन होता है. शनिवार के सुबह में भोग के रूप में खीर और शाम में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. श्रद्धालुओं के आने तक खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन चलता ही रहता है. उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पिंटू शर्मा ने बताया कि इस शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर ख़ास तौर पर तैयारियां की गयी है और शाम को प्रसाद के रूप में खिचडी के साथ साथ खीर का भी वितरण किया जाएगा. बताते चलें कि रजनी चौक हनुमान मंदिर के पीछे एसके मिशन स्कूल रोड की पहली गली में हैं भगवान शनिदेव का मंदिर जो लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का स्थल बना है. इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार को जिले के कोने-कोने से श्रद्धालु ग्रहों की शांति और सुख समृद्धि की कामना के लिए पहुंचते हैं और शनि मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. श्रद्धालु शनिदेव की छवि पर तेल चढ़ाते है और उनका आशीर्वाद पाते है. भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में आते ही भक्त भगवान शनि की कृपा का पात्र बन जाता है. आस्था व विश्वास से भरा हुआ यह स्थान लोगों को सहसा ही अपनी ओर खींच लेता है. इस मंदिर में पूर्णिया सहित आस पास के जिले से भी भक्त शामिल होते हैं. वहां सभी प्रकार की पूजन सामग्रियां मंदिर के अन्दर उपलब्ध रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version