डीएम अंशुल कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
खेल भावना से खेलें सभी खिलाड़ी : डीएम
डीएम अंशुल कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. डीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया में बहुत सारे कार्य हुए हैं और आगे और भी होना है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अगले एक से डेढ़ साल में यहां के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनेगा. पूर्णिया में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा. डीएम ने कहा जिले में खेल के हर क्षेत्र में बेहतर हो रहा है. यहां राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता होना बड़ी बात है. इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. यहां काफी प्रतिभावन खिलाड़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है