पूर्णिया. स्वतंत्रता सेनानी अशर्फी लाल वर्मा के पुत्र प्रभात कुमार वर्मा ने शहर के मुख्य चौराहे सहित नगर निगम के चारों मख्य द्वार पर स्वत्रंत्रता सेनानी व महापुरुषों की प्रतिमा लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले तात्कालीन महापौर ने घोषणा की थी कि शहर के प्रमुख चौराहे पर स्वतत्रंता सेनानी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा है. पूर्णिया में सामजिक और साहित्यक संस्थाओं की नींव रखने वालों को लोग भुला बैठे है. आखिर नई पीढ़ी के लोग कैसे जान सकेगें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में कूदने वाले भारत के वीर सपूतों में उनके पिता अशर्फी लाल वर्मा भी एक थे.
संबंधित खबर
और खबरें