पूर्णिया. कड़क ठंड व कनकनी से फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है. अगले 48 घंटे में मौसम में कोई खास सुधार होने के आसार नहीं दिख रहे. वैसे, ठिठुरन भरी ठंड के साथ नए साल का आगाज हुआ है और दूसरे दिन भी अमूमन यही स्थिति रहने वाली है. तेज बर्फीली पछुआ हवा का असर अभी जारी रहेगा. हवाएं इस कदर सर्द हैं कि हालात शीतलहर जैसे बन गये हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर पश्चिम बर्फीली हवाओं के कारण रात के साथ साथ दिन में भी ठंड का असर जारी रहेगा. इस दौरान कई जगह कोहरा भी छाया रह सकता है. मौसम विभाग की ओर से हाड़ कंपाने वाली ठंड की चेतावनी भी दी गई है. आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर शीतलहर के आसार भी बने हुए हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें