पूर्णिया. बायसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शुक्रवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल की बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने की. इस अवसर पर छात्र राजद का विस्तार किया गया व संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने, छात्रों की शैक्षणिक व सामाजिक समस्याओं के समाधान और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई. बैठक में बायसी विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि बिहार का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब उसके छात्र जागरूक होंगे. छात्र राजद की भूमिका आने वाले दिनों में और भी महत्वपूर्ण होगी. आप सब संगठन से जुड़ें, पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाएं. छात्रहित के हर मुद्दे को मैं विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाऊंगा.बैठक में छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि छात्र राजद सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं की ताकत और परिवर्तन की नींव है बैठक में छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया व नवमनोनीत पदाधिकारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें