12 सूत्री मांगों को लेकर छात्र राजद ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में दिया धरना

12 सूत्री मांगों को लेकर छात्र राजद ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के समक्ष धरना दिया.

By Abhishek Bhaskar | August 5, 2025 6:41 PM
an image

पूर्णिया. 12 सूत्री मांगों को लेकर छात्र राजद ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के समक्ष धरना दिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय और इसके अधीन कॉलेजों में शैक्षणिक, प्रशासनिक और आधारभूत संरचनाओं की भारी कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति , पुस्तकालयों में किताबों की उपलब्धता, पीजी और यूजी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने, छात्रावासों की सुविधाओं की मांग की. युवा राजद के प्रदेश सचिव अंकुर यादव ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र हितों की लगातार उपेक्षा हो रही है. छात्र राजद सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा. प्रमुख मांगों में पैट का निष्पादन, अनुशासन समिति की बैठक बुलाने, पूर्णिया कॉलेज के 12 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली करने की मांगें शामिल रहीं. धरना में प्रणव चौरसिया, साहिल यादव, अबु नसर, इकबाल हुसैन, शाहनवाज आलम, इंतेखाब आलम, नियाज आलम आदि छात्र और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version