पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करें छात्र-छात्राएं : प्रो राधा

पूर्णिया विश्वविद्यालय

By Abhishek Bhaskar | May 9, 2025 5:20 PM
feature

– विवि परिसर में जूलाॅजी विभाग की ओर से किया गया पौधरोपण पूर्णिया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पूर्णिया कॉलेज एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग की ओर से पौधे लगाये गये . कार्यक्रम के दौरान पौधों की देखभाल, पानी देने की विधि, उनके संरक्षण और रखरखाव पर भी चर्चा की गई. छात्र-छात्राओं को पौधों के वैज्ञानिक और पारिस्थितिकीय महत्व की जानकारी दी गई जिससे वे पर्यावरण के साथ भावनात्मक और बौद्धिक रूप से जुड़ सकें. इस मौके पर प्रो. राधा केवत ने कहा कि आज जब जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याएं गंभीर रूप ले चुकी हैं, ऐसे समय में पेड़-पौधे लगाना और उनका संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है. वृक्ष न केवल ऑक्सीजन का स्रोत हैं, बल्कि ये पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पर्यावरण के प्रति एक जिम्मेदारी का अहसास है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए. इस मौके पर मोहम्मद बिस्मिल, अभिषेक, नीरज, कुणाल, कासिफ, टूविंकल, नेहा, हीना, अरचू सिंह, कोमल आदि विद्यार्थियों ने पौधारोपण में योगदान दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version