आंतरिक परीक्षा में फेल छात्राओं ने पूर्णिया विवि में दिया धरना

फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग की

By Abhishek Bhaskar | June 24, 2025 6:11 PM
an image

– यूजी फोर्थ सेमेस्टर का फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग की – अभाविप और छात्र राजद ने किया छात्राओं की मांगों का समर्थन पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में यूजी सत्र 2023-27 की करीब 45 छात्राएं आंतरिक परीक्षा में फेल हो गयी हैं. यूजी सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा का फॉर्म भरने की मांग को लेकर वीसी कार्यालय के समक्ष इन छात्राओं ने मंगलवार को धरना दिया. प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि थर्ड सेमेस्टर के इंग्लिश विषय की आंतरिक परीक्षा में महिला महाविद्यालय की लगभग 40 छात्राएं फेल या अनुपस्थित दर्शायी गई थीं, जिसके आधार पर उन्हें अगले सेमेस्टर परीक्षा का फॉर्म भरने से रोका जा रहा है. इससे पहले पूर्णिया महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. उषा रानी ने बताया कि कड़ी निगरानी में आंतरिक परीक्षा आयोजित की गयी. इसके बाद समुचित रूप से कॉपियों का मूल्यांकन किया गया. एमडीसी में करीब 780 छात्राएं थीं जिनमें करीब 40-45 छात्राएं फेल हुई हैं. लिखित में इन छात्राओं को इतने कम अंक आये हैं कि असाइनमेंट में फुल मार्क्स देकर भी इन्हें पास नहीं किया जा सकता है. इन छात्राओं ने कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएं अटेंड नहीं की. जिन छात्राओं ने कॉलेज आकर क्लास अटेंड किया, उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. इधर, छात्राओं के साथ धरना में शामिल होते हुए छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने आरोप लगाया कि यह केवल महिला महाविद्यालय की समस्या नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों में भी सैकड़ों छात्र-छात्राएं इसी समस्या से जूझ रहे हैं. इस मौके पर छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रणव चौरसिया, पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आयुष राज, राज लक्ष्मी, अन्नु प्रिया समेत कई छात्राएं उपस्थित थीं . इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस मसले पर डीन छात्र कल्याण को ज्ञापन सौंपा. नगर मंत्री रितेश यादव , डीएम कुमार पासवान आदि ने यूजी सेमेस्टर फोर्थ एवं पीजी सेमेस्टर सेकेंड का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version