कसबा में आशा के चयन में धांधली की आशंका, बीडीओ ने लिया संज्ञान

बीडीओ ने लिया संज्ञान

By Abhishek Bhaskar | May 29, 2025 6:02 PM
an image

– 62 आशा का होना है चयन, चार पंचायत में छह आशा का हो चुका चयन – बिना आमसभा के चयन करने का आरोप प्रतिनिधि, कसबा. कसबा प्रखंड के बारह पंचायत और नगर परिषद में कुल 62 आशा कार्यकर्ताओं का चयन होना है. इसे लेकर बहाली की भी जा रही है. हालांकि चयन में धांधली की शिकायत सामने आयी है जिसपर बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं. जानकारी के अनुसार, सब्दलपुर दो, बनैली में एक, सधुवैली में दो तथा मोहनी में एक कुल छह आशा का चयन हो चुका है. इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि संज्ञान में अवैध चयन की बात आयी तो उन्होंने कसबा स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता चयन का पूरा डाटा के साथ-साथ अवैध चयन के मामले में जानकारी ली. हर पंचायत को पत्र जारी करते हुए ग्राम सभा के बाद आशा चयन हो इसका आदेश जारी किया. बीडीओ ने बताया कि चयन प्रक्रिया के मापदंड को ताक रखते हुए स्वास्थ्य विभाग तथा मुखिया बिना ग्राम सभा किए छह आशा कार्यकर्ताओं का चयन कर दिया. जो जांच का विषय है. इधर कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम उमेश पंडित ने बताया कि इन पंचायत में मुखिया द्वारा छ आशा कार्यकर्ता की बहाली हुई है. ग्राम सभा के साथ-साथ प्रचार-प्रसार हुआ कि नहीं मैं नहीं बता सकता. पंचायत सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि आशा चयन के लिए पंचायत में कही ग्राम सभा नहीं हुई है. इस बारे में वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गई है. इस विषय में वार्ड संख्या एक वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार मंडल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता का चयन के लिए विभाग किसी प्रकार का पत्र जारी नहीं की गई है ना ही हमें इस विषय में जानकारी है. इस संबंध में कसबा नगर परिषद मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने कहा कि आशा कार्यकर्ता का चयन का किसी प्रकार पत्र हमें प्राप्त नहीं हुआ है ओर न ही इस विषय में हमें जानकारी है. इस बारे में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से बात की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version