दही-चूड़ा भोज संग सामाजिक रिश्तों में घोली गयी रिश्तों की मिठास

आज दूसरे दिन भी कई जगह जमकर हुई मेहमानवाजी

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:43 PM
feature

मकर संक्रांति के नाम पर आज दूसरे दिन भी कई जगह जमकर हुई मेहमानवाजी ————

मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को भी शहर में कई जगह जमकर मेहमानवाजी हुई और इसके बहाने सामाजिक रिश्तों में चीनी और गुड़ वाले तिलकुट के जरिये मिठास घोली गई. शहर के कई रसूखदार लोगों ने अपने सामाजिक रिश्तों का दायरा बढ़ाते हुए हमेशा की तरह आत्मीय भाव से मेहनवाजी की. दही-चूड़ा और खिचड़ी के इस भोज में शहर ही नहीं दूर दराज के गांवों से भी लोग अपने नेता जी से ठीक वैसे ही मिल रहे थे मानो किसी सामाजिक या पारिवारिक भोज में आए हों. भोज खाने के लिए कई लोग बुके लेकर आए थे तो कई सिर्फ अभिवादन से ही काम चला रहे थे.

——————————-

आत्मीय माहौल में सम्पन्न हुआ महापौर का दही-चूडा भोज, की सुख शांति की कामना

पूर्णिया. मकर संक्राति के मौके पर बुधवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव द्वारा अपने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर दही-चूड़ा एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इसमें कई राजनेता, चिकित्सक, व्यवसायी, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, पूर्णिया विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्वयं सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अपने सहयोगियों एवं खुद से परोसकर भोजन कराया. भोज के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा, सोनम शर्मा, स्नेहा मिश्रा, कौशल झा, अर्चना सिंह, सोनू, संजना सहित कई नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही खखरैली गांव से आये आदिवासी समाज की बच्चियों द्वारा पारंपरिक सामूहिक लोकनृत्य एवं गायन ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दही-चूड़ा भोज शुरू होने से पूर्व महापौर विभा कुमारी, तिवारी बाबा महाराज, राम-कृष्ण ठाकुरबाड़ी के महंथ मुरारी बाबा महाराज, समाजसेवी जितेंद्र यादव आदि गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दही-चूड़ा भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का मंच संचालन एसके संजू कर रहे थे.महापौर ने शहर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संक्रांति पूर्णियावासियों के लिए तिल और गुड़ जैसी मीठी और दही जैसी स्वास्थ्यवर्धक हो और साथ ही उनकी कामयाबी पतंग जैसी ऊंची हो, यह भगवान सूर्य और शनिदेव से कामना करती हूं.दही-चूड़ा भोज में उप महापौर पल्लवी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, डा. मुकेश कुमार, उमेश कुमार, डा. अरविंद कुमार समेत व्यवसायी, बुद्धिजीवी सहित हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए.

…………………………………..

भोज के बहाने नूतन गुप्ता ने सामाजिक एकता का दिया संदेश

फोटो. 15 पूर्णिया 12- मंत्री लेशी सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को दही चूड़ा परोसती भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं पंकज पटेल

भोज के जरिये डाॅ संजीव ने दिया समरसता का संदेश

फोटो. 15 पूर्णिया 13- समरसता भोज में मौजूद डॉ. संजीव, सीए राजीव श्रीवास्तव एवं अन्य ——————————

पूर्व सांसद पप्पू सिंह सिंह के घर दही-चूड़ा का भोज

पूर्णिया. पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के मधुबनी स्थित आवास पर बुधवार को दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया. हालांकि पूर्व सांसद श्री सिंह यहां नहीं थे पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वे भोज में आमंत्रित तमाम लोगों से मिले. आत्मीय भाव के साथ उनसे दिनभर बातचीत की और मकर संक्रांति की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही पूर्णिया आ रहा हूं और अब स्थाई रूप से वहां रहूंगा. भोज की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इस शीत लहर में भी सुदूर गांव के लोग पूर्णिया पहुंचकर भोज में शामिल हुए. यहां भी पूर्णिया और आस पास के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे.अजीत सिंह,पवन सिंह, ध्रुव कुमार सिंह समेत कई लोग अतिथियों का स्वागत कर रहे थे. इस भोज में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version