मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेगा प्रारंभिक शिक्षक संघ

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई रूपौली की बैठक रूपौली काली मंदिर परिसर में नीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Abhishek Bhaskar | April 19, 2025 6:27 PM
an image

रूपौली. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई रूपौली की बैठक रूपौली काली मंदिर परिसर में नीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन सचिव शम्स तबरेज कर रहे थे. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने बैठक में कहा कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्यकर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनायी गयी है, जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है. हमारी मांग है कि बीपीएससी शिक्षक जो पूर्व नियोजित थे उनको एवं विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ, नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति ,स्नातक ग्रेड प्रोन्नति, बीएससी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण एवं वार्षिक वेतन वृद्धि, शनिवार को हाफ डे, पुरानी पेंशन योजना का लाभ, प्रखंड शिक्षा विकास पदाधिकारी के पद पर फॉर्म भरने हेतु शिक्षकों के उम्र में शिथिलीकरण शामिल है. पूर्णिया में जिला स्तरीय बैठक 21 अप्रैल को होगी. बैठक में कुंदन कुमार भारती, विकास कुमार, विश्व प्रकाश जायसवाल, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, शंकु कुमार, घनश्याम रजक, संजय शाह, दिनेश दिनकर, मुरारी कुमार, रमेश कुमार, नूर आलम आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version