भवानीपुर. बलदेव उच्च विद्यालय भवानीपुर की स्थापना वर्ष 1949 ई में हुई थी. वर्ष 2015 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किया गया. उच्चतर माध्यमिकमें 16 शिक्षक की आवश्यकता रही है. वहीं मात्र वर्तमान में पांच शिक्षकएवं एक वरिष्ठ शिक्षक हैं. वनस्पति विज्ञान एक ,जंतु विज्ञान एक ,गणित एक, इतिहास एक, राजनीतिक विज्ञान एक, उर्दू एक, मनोविज्ञान एक, समाजशास्त्र एक, भूगोल एक, संगीत एक, कुल 11 शिक्षकों की कमी है . यदि इन सभी विषयों के शिक्षक विद्यालय में आ जाते हैं तो नामांकित इंटर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विज्ञान और कला के कुल 607 छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे. वर्तमान में माध्यमिक स्तर में कुल 11 शिक्षक व एक पुस्तकालय अध्यक्ष कार्यरत है .जबकि छात्रों की अनुपात में शिक्षक कम हैं. माध्यमिक में उर्दू शिक्षक की कमी है. वर्तमान समय में शिक्षक विष्णुदेव ठाकुर ,रवि शंकर ,बम शंकर मिश्रा ,संतोष कुमार सुमन, सुमन कुमार सुमन ,पंकज कुमार, कुमार गौरव, नितेश कुमार ,सीमा कुमारी ,कुमकुम ठाकुर ,सोनी कुमारी, साजिद अंसारी ,अब्बू सुफियान एवं स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं में प्रशांत कुमार, सूरजकुमार सिंह, सोनम प्रिया, रतन कुमार यादव तथा आदेश पाल मनोज कुमार पासवान हैं. ग्रामीणों ने बच्चों की संख्या एवं शिक्षा के स्तर को देखते हुए शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें